लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

देश में पहली बार ‘ हारमनी ऑफ़ द पाइन्स’ बैंड फिल्म इंडस्ट्री के सर्वोत्तम अवार्ड के लिए चयनित

PRIYANKA THAKUR | Sep 9, 2022 at 10:48 am

राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले में हजारों का दिल लूट ले गई सुरीले सुरों वाली पुलिस

HNN / सराहाँ

हिमाचल प्रदेश के पुलिस बैंड ‘ हारमनी ऑफ़ द पाइन्स’ को देश के सर्वोत्तम फिल्म अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए चयन हुआ यह बैंड देश का पहला बैंड बना है। निजी चैनल के हुनरबाज कार्यक्रम से देश का सबसे बड़ा ब्रांड बन कर उभरा प्रदेश पुलिस का यह बैंड आज पूरे देश में प्रदेश का नाम चमका रहा है। यही नहीं, देवभूमि को हारमनी ऑफ द पाइन्स जल्द ही अहमदाबाद के नानावटी क्लब में भी प्रजेंट करेगा। बड़ी बात तो यह है कि यहां पर करीब 55 हजार के लगभग लोग प्रदेश पुलिस बैंड की परफॉर्म को देखेंगे।

गौरतलब हो कि प्रदेश पुलिस की शान बना यह बैंड सिरमौर के सराहां में राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले में परफॉर्म कर रहा है। मेले की सांस्कृतिक संध्या के दूसरे दिन इस बैंड ने अपनी प्रतिभा का लोहा हजारों लोगों के बीच में मनवाया। देशभक्ति के गीतों के साथ-साथ हिमाचली फोक और फिल्मी गानों की प्रस्तुतियों को लोगों ने जमकर सराहा। कुश्ती मैदान में स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था, पैर रखने को भी जगह नहीं मिल रही थी। लोगों ने भी इस बैंड का दिल खोलकर स्वागत किया। उपस्थित जन सैलाब ने अपने-अपने मोबाइल की लाइट जलाकर बैंड का इस्तकबाल किया।

असल में इस विधानसभा क्षेत्र के लोगों की खुशी इसलिए भी ज्यादा थी क्योंकि इस बैंड के इंचार्ज विजय कुमार और मनमोहन शर्मा उर्फ़ मन्नू भी सिरमौर के नहरस्वार से ताल्लुक रखते हैं। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी उपस्थित रहे। प्रशासन के द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल और टोपी पहना कर सम्मानित भी किया गया। सांस्कृतिक संध्या के दूसरे दिन नन्हीं शिवानी धीमान ने क्लासिकल डांस प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। नन्ही-सी बच्ची की गजब परफॉर्मेंस पर पुलिस बैंड उसका कायल हुआ तो उपस्थित जनसमूह ने भी जमकर तालियां बजाई।

विधायक रीना कश्यप ने लोगों को इस पवित्र धार्मिक पर्व की शुभकामनाएं देते हुए आने वाले समय में मेले को और अधिक मनोरंजन बनाने का आश्वासन दिया। यही, नहीं उन्होंने कहा कि इस मेले के धार्मिक महत्व को विशेष रुप से पहचान भी दिलाई जाएगी। हारमनी ऑफ द पाइन्स पुलिस बैंड में दीपिका मुस्कान, कृतिका तंवर, कार्तिक शर्मा, दिलीप शर्मा शामिल है। तो वहीं इस बैंड की रीड की हड्डी माने जाने वाले साजिन्दे मनजीत, प्रशांत, कमल, आशीष, हितेश भारद्वाज, कशिश चांडिल, राजेश चंदेल, नरेश कुमार वास्तव में हुनर बाज है। इस बैंड के इंचार्ज विजय कुमार ने कहा कि वह जल्द हिमाचली संस्कृति और फोक को फिर से रिवाइज करने के पूरे प्रयास करेंगे।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनके इस बैंड को फिल्म इंडस्ट्री के स्टार गोविंदा और कार्तिक आर्यन जैसे उच्च कोटि के कलाकारों के साथ राजस्थान के जयपुर में परफॉर्म करने का भी मौका मिल रहा है। यहां यह भी जानना जरूरी है कि हिमाचल प्रदेश की शान माने जाने वाले इस बैंड ने अटारी बॉर्डर पर भी ऐसी प्रस्तुति दी कि एक लाख से अधिक लोग इनकी परफॉर्मेंस के गवाह बने थे। इंस्पेक्टर विजय देश की पुलिस की अब शान बन चुके हैं। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि जहां पूरा देश आज उन्हें परफॉर्मेंस के लिए बुला रहा है, वही उन्हें सबसे ज्यादा खुशी आज अपने गृह क्षेत्र में जो जनता का प्यार मिला है उससे हुई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841