देश के पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव का ऐलान आज चुनाव आयोग द्वारा किया गया है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में यह विधानसभा चुनाव होंगे। इस ऐलान के साथ ही इन पांच राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। इनमें उत्तर प्रदेश की 403, पंजाब 117, उत्तराखंड 70, मणिपुर 60 और गोवा की 40 सीटों के लिए चुनाव होंगे।
बता दें कि इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने दिल्ली में प्रेस वार्ता की। बताया कि यह चुनाव 7 चरणों मे होंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 7, मणिपुर में 2, पंजाब-उत्तराखंड और गोवा में 1-1 चरण में मतदान होगा जबकि 10 मार्च को नतीजे आएंगे।
उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले, 14 फरवरी को दूसरे, 20 फरवरी को तीसरे, 23 फरवरी को चौथे, 27 फरवरी पांचवें, 3 मार्च को छठे और 7 मार्च को सातवें दौर का मतदान होगा। पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को मतदान और मणिपुर में 27 फरवरी तथा 3 मार्च को मतदान होगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





