The-Kashmir-Files-film-tax.jpg

देश के आठ राज्यों के बाद अब हिमाचल में भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म टैक्स फ्री

HNN / शिमला

फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ हाल ही में रिलीज हुई है और इस फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है। यह फिल्म 80 और 90 के दशक में कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और उनके पलायन की कहानी को बयां करती है। फिल्म को रिलीज हुए ज्यादा दिन नही हुए है और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म रोजाना नए बढ़ते आंकड़े को दर्शाती है।

फिल्म ने चार दिन में तकरीबन पचास करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें, इसके लिए कई राज्यों द्वारा इस फिल्म को मनोरंजन कर से मुक्त किया जा रहा है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने हिमाचल प्रदेश में इस फिल्म पर लगने वाले स्टेट जीएसटी को माफ कर दिया है। वित्त विभाग से चर्चा करने के बाद यह फैसला लिया गया है।

हिमाचल प्रदेश से पहले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, त्रिपुरा और गोवा में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है।


Posted

in

,

by

Tags: