HNN/सोलन
जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक सड़क हादसा पेश आया है जहां हनुमान चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने राहगीर को टक्कर मार दी। हादसे में राहगीर की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहन लाल (46) निवासी पटियाला के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हनुमान चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने राहगीर को टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे की बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। साथ ही अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू की। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता द्वारा मामले की पुष्टि की गई है।