लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

तेज़ आंधी-तूफान ने सिरमौर में मचाई भारी तबाही, फसलों और बिजली आपूर्ति को भारी नुकसानसिरमौर

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 17 अप्रैल 2025 at 2:48 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

रात के समय आई आंधी-तूफान और ओलावृष्टि ने जिले की फसलों, ट्रांसफार्मरों, घरों और वाहनों को पहुंचाया नुकसान

बिजली आपूर्ति पूरी रात ठप रही
बीती रात सिरमौर जिले में आए तेज़ आंधी-तूफान और ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचाई। करीब रात 12 से 1 बजे के बीच हुई इस प्राकृतिक आपदा के कारण जिला भर में अंधेरा छा गया। तूफान से जिले के 901 ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए, जिससे सुबह तक पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप रही।

गाड़ियों और घरों पर गिरे पेड़, पशु शालाएं भी चपेट में
शहर और ग्रामीण इलाकों में पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आईं। नाहन के बस स्टैंड पर पेड़ गिरने से गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि ददाहू क्षेत्र में एक गोशाला पर पेड़ गिरने से पशु घायल हुए। पांवटा साहिब और रोहनाट क्षेत्र में कच्चे-पक्के मकानों को नुकसान हुआ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

फसलों को लाखों का नुकसान, गेहूं और फलों को खासा नुकसान
तूफान और ओलावृष्टि से ग्रीष्मकालीन फलदार पौधों और गेहूं की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। कृषि और बागवानी विभाग के अनुसार अब तक 42 लाख रुपये से अधिक का नुकसान दर्ज किया गया है।

सड़क हादसा टला, हाईवे पर गिरी कार
आंधी के कारण आमवाला-सेंवाला क्षेत्र के पास एक कार नेशनल हाईवे से फिसलकर खाई में जा गिरी, हालांकि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

प्रशासन ने दिखाई तत्परता, सुबह 10 बजे तक बहाल की कई सेवाएं
सिरमौर प्रशासन ने आपदा के तुरंत बाद राहत और बहाली कार्य शुरू कर दिए थे। प्रशासन के अनुसार सुबह 10 बजे तक अधिकांश क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई थी और क्षति का प्रारंभिक आकलन भी पूरा कर लिया गया था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]