HNN/ किन्नौर
जिला किन्नौर में लोग तेंदुए के आतंक से सहमे हुए है। लोगो को यह डर सता रहा है कि कहीं तेंदुआ उन पर हमला न कर दे। इसी के चलते लोगो ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगाई थी। ऐसे में वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा स्थापित कर दिया है। वन विभाग ने पूह गांव के पूह नाला व एनएच-5 के पास 2 पिंजरे स्थापित किये है। बता दे कि तेंदुए ने अभी तक क्षेत्र के किसी व्यक्ति पर हमला नहीं किया है।
परन्तु तेंदुए ने क्षेत्र के कई लोगो के पालतू जानवरों को अपना शिकार बनाया है। उधर, वन विभाग ने पूह में रह रहे सभी लोगो को एडवाइजरी जारी कर उन्हें एहतियात बरतने की अपील की है। जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार, रात को अंधेरे में अकेले बाहर ना निकले। खास तौर पर छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पूह के प्रधान राजेश कुमार ने कहा कि तेंदुए की मौजूदगी से क्षेत्र के सभी लोग सहमे हुए है। पिछले कुछ दिनों से एक तेंदुए को पूह गांव और नेशनल हाईवे के पास रोज़ाना घूमते हुए देखा गया है। ऐसे में तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने दो पिंजरे स्थापित किए है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group