HNN/ मनाली
मनाली के अलेऊ गांव में आग लगने से ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया है। मकान लकड़ी का होने के कारण चंद ही मिनटों में आग ने इसे जलाकर राख के ढेर में तब्दील कर दिया। हालांकि अभी तक मकान में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। वही पीड़ित परिवार को आगजनी की इस घटना में लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है तथा सारी संपत्ति आग की भेंट चढ़ चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ढाई मंजिला मकान हीरालाल, दिले राम पुत्र वेद राम निवासी अलेऊ का था जिसमें बीती देर रात अचानक ही आग लग गई। मकान में आग लगती देख परिवार के सदस्य अपनी जान बचाकर बाहर की ओर दौड़े तथा फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया परंतु तब तक छह कमरे जल चुके थे।
उधर, शुक्रवार को पुलिस की टीम भी मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण कर नुक्सान का आकलन किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने से पीड़ित परिवार को करीब 15 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है।