HNN/ सोलन
जिला सोलन में तेंदुए का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अब खूंखार तेंदुए ने वन कर्मी पर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हुए हैं। घायल वन कर्मी को शोघी अस्पताल से प्राथमिक उपचार देने के बाद आईजीएमसी रेफर किया गया है। बता दे कि गुरूवार को वन विभाग कंडाघाट के अधीन पड़ने वाले बिशा बीट में कार्यरत वन कर्मी ज्ञान चंद घर से ड्यूटी के लिए निकले।
इस दौरान घात लगाकर बैठे तेंदुए ने वन कर्मी पर हमला कर दिया जिससे उनके मुंह व हाथ पर गंभीर चोटे आई। वहीँ, घायल वन कर्मी को उपचार के लिए तुरंत शोघी अस्पताल लाया गया। यहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर अवस्था में आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वन परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश शर्मा ने बताया कि तेंदुए के हमले से वन कर्मी घायल हुआ है जिसका उपचार आईजीएमसी शिमला में चल रहा है। वही जिला में लगातार बढ़ रहे तेंदुए के हमले से लोगों में भी दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
1 महीने के अंदर यह तेंदुए का तीसरा हमला है। इससे पहले जिला में एक युवती और उसके बाद बाइक सवार युवक पर तेंदुए द्वारा हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया था।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group