Himachalnow / नाहन
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में विभिन्न पुरस्कार वितरित, शिक्षण कार्य में ईमानदारी से जिम्मेदारी निभाने का संदेश
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), नाहन में डीएलएड प्रशिक्षुओं के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा उपनिदेशक (प्रारंभिक शिक्षा) और डाइट प्रधानाचार्य राजीव ठाकुर ने की। उन्होंने द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि वे शिक्षण के कार्य में निरंतर ईमानदारी और जिम्मेदारी से कार्य करें, चाहे वह सरकारी हो या निजी विद्यालय।
उन्होंने यह भी बताया कि जो प्रशिक्षु शिक्षण कार्य में शामिल होंगे , उन्हें अनुभव प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा, जो उनके भविष्य में सहायक होगा।
पुरस्कार और विशेष सम्मान:
इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किए गए:
- मिस्टर फेयरवेल: मुकेश कुमार।
- मिस फेयरवेल: अमिशा।
- मिस्टर ड्रेस अप: विशाल।
- मिस ड्रेस अप: श्रुति।
- मिस्टर पर्सनालिटी: वत्सल।
- मिस पर्सनालिटी: रश्मि कौशिक।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य राजीव ठाकुर, उपप्रधानाचार्य हिमांशु भारद्वाज, सेक्शन ऑफीसर अरुण शर्मा और डाइट परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस समारोह के कोऑर्डिनेटर प्रवक्ता लेखराज ठाकुर और प्रवक्ता काव्या सिंहा थे।