दोबारा तेंदुआ दिखने से लोग पहुंचे उपायुक्त कार्यालय, प्रशासन से की…
HNN / शिमला
राजधानी शिमला के डाउनडेल में हुई घटना के बाद लोगों के दिल और दिमाग से अभी तक डर ठीक से गया नहीं था कि आज फिर रिहायशी क्षेत्रों में तेंदुआ देखा गया। एक बार फिर क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। वही आज गांव के कुछ लोग सीधा उपायुक्त कार्यालय पहुंचे, इतना ही नहीं अपने परिजनों के साथ बच्चे भी उपायुक्त के पास पहुंचे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने प्रशासन से तेंदुए को पकड़ने या फिर मारने का जो कार्य किया जा रहा है उसे जल्द पूरा करने को कहा। इतना ही नहीं लोगों ने क्षेत्र के आसपास झाड़ियों को काटने और स्ट्रीट लाइट लगाने की भी मांग की। डाउनडेल वासियों कहना है कि घटना के बाद क्षेत्र में तेंदुआ लगातार दिखाई दे रहा है। झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group