दुनियाभर में कोरोना और उसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने कहर मचा रखा है। इससे बचाव और इलाज के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ ) ने दो नई दवाओं को मंजूरी दी है। वो बारिसिटिनिब और कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स है। डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों ने बारिसिटिनिब दवा को गंभीर कोरोना मरीजों के लिए इस्तेमाल करने की बात कही है। यह दवा आर्थराइटिस के इलाज में इस्तेमाल होती है।
इसके अलावा डब्ल्यूएचओ ने मोनोक्लोनल एंटीबॉडी सोट्रोविमैब को गैर गंभीर कोविड मरीजों के लिए मंजूरी दी है। साथ ही कहा है कि सोट्रोविमैब उन लोगों को ही दी जानी चाहिए, जिनके अस्पताल में भर्ती होने का रिस्क ज्यादा हो। इनमें वे लोग शामिल हैं जो बुजुर्ग हैं, कमजोर प्रतिरक्षा तंत्र से पीड़ित या डायबिटीज जैसी पुरानी बीमारियों के शिकार हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





