लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ट्रैकिंग पर निकले 27 वर्षीय पर्यटक की मौत

SAPNA THAKUR | Apr 26, 2022 at 10:28 am

HNN/ मनाली

पर्यटन नगरी मनाली में एक पर्यटक की मृत्यु हो गई है। वासुदेव ( 27) पुत्र उपेंद्र सिंह निवासी गांव व तहसील काकादीपुर, जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला था जोकि ओल्ड मनाली के जंगल की ओर ट्रैकिंग पर निकला था। हालांकि स्पष्ट रूप से तो नहीं कहा जा सकता परंतु कयास लगाए जा रहे हैं कि गिरने के कारण ही पर्यटक की मौत हुई है। हालांकि असल सच्चाई क्या है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वासुदेव रविवार को मनाली से ओल्ड मनाली की तरफ ट्रैकिंग के लिए निकला। परन्तु रास्ता भटक जाने के कारण उसने अपने दोस्तों को लोकेशन भेज दी। जिसके बाद वासुदेव के दोस्तों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोकेशन के आधार पर सर्च अभियान चलाया गया।

जिसके बाद रात भर पुलिस वासुदेव की तलाश में जुटी रही परंतु उसका कहीं से कुछ पता नहीं चल पाया। इसी दौरान बीते रोज ओल्ड मनाली से करीब आठ किलोमीटर दूर तेतिया नामक जंगल में शव होने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो यह शव किसी और का नहीं बल्कि वासुदेव का ही पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रैकिंग पर गए एक पर्यटक की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि पर्यटक के परिजनों को इस बाबत सूचित कर दिया गया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841