HNN/ काँगड़ा
प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शीश नवाने पहुंच रहे हैं। वही कोरोना काल के इस दौर में भी मां के प्रति भक्तों की आस्था जरा भी डगमगाइ नहीं है। बता दें कि मां के भक्तों द्वारा ज्वालामुखी मंदिर में श्रावण अष्टमी के पहले नवरात्रि पर लाखों का चढ़ावा चढ़ाया गया है। इस दौरान का चढ़ावा मां के चरणों में 2,16,640 रुपए अर्पित किया गया।
इतना ही नहीं 42 ग्राम चांदी भी माँ को श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई है। मंदिर अधिकारी तहसीलदार निर्मल सिंह ठाकुर एवं सहायक मंदिर अधिकारी कमल ठाकुर ने बताया कि श्रद्धालुओं को मंदिरों में आरटी पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट और वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाने के बाद ही दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संक्रमण के खतरे के दृष्टिगत यहां पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।