लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला में 417 ने लगवाया रुफटॉप सोलर प्लांट, मिली 5.40 करोड़ रुपए सब्सिडी

SAPNA THAKUR | 13 जुलाई 2022 at 3:12 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल

हिमाचल प्रदेश को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त ऊर्जा का केंद्र बनाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने को प्रोत्साहित कर रही है। इस योजना के तहत जिला ऊना में 417 व्यक्तियों ने सौर ऊर्जा विभाग की मदद से रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाया है। इससे जहां वह अपने घर की छत्त पर बिजली का उत्पादन कर रहे हैं, वहीं सरकार द्वारा प्लांट लगाने के लिए उन्हें सब्सिडी भी प्राप्त हुई है।

इस योजना के लाभार्थी लोअर देहलां निवासी हरिओम ने बताया कि जब से घर में 3 किलो वाट का सोलर पैनल लगा है, तब से बिजली के बिल से काफी राहत मिली है। इससे पहले 1500 रूपये तक घर का बिल आता था, लेकिन सोलर पैनल स्थापित करने के बाद अब घर का बिल शून्य आ रहा है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वहीं लोअर बहडाला निवासी महेश शारदा बताते हैं कि 7 किलोवाट का रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाया है तथा अब घर का बिल जीरो आ रहा है। इससे पूर्व प्रति माह लगभग 5 हज़ार रूपये तक बिल आता था। उन्होंने बताया कि वह सरकार को भी इस सोलर प्लांट के माध्यम से बिजली देते हैं, जिससे अर्जित आय सीधे बैंक खाते में आती है। उन्होंने कहा कि सोलर पावर प्लांट की ये स्कीम काफी फायदेमंद है, जिससे अनेकों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित रूफटॉप सोलर प्लांट योजना के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया।

अप्पर बसाल के ज्ञान चंद भी रुफटॉप सोलर प्लांट योजना से लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने बताया कि नौ माह पहले 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगाया था तथा इस योजना के तहत सरकार ने सब्सिडी भी प्रदान की है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए एक किलोवाट से तीन किलोवाट तक रूफटॉप पावर प्लांट लगाने के लिए कुल 50 हजार रुपये प्रति किलोवाट खर्च आता है, जबकि तीन से 10 किलोवाट तक कुल 48,600 रुपये प्रति किलोवाट चुकाने होते हैं।

सरकार से मिलती है सब्सिडी
परियोजना अधिकारी हिम ऊर्जा ऊना सोहन सिंह ने बताया कि सरकार ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है, ताकि प्रदूषण को खत्म किया जा सके और खत्म होने वाले प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में घरेलू सोलर पैनल के लिए तीन किलोवाट के प्लांट पर 40 प्रतिशत अुनदान तथा 3 से अधिक व 10 किलोवाट क्षमता वाले सोलर पावर प्लांट के लिए 20 प्रतिशत तक का अनुदान केंद्र सरकार के माध्यम से दिया जाता है। सोहन सिंह ने बताया कि गत चार वर्षों में केंद्र व प्रदेश सरकार के माध्यम से 417 उपभोक्ताओं को 5.40 करोड़ रूपये की सब्सिडी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति घरों की छत्त पर सोलर प्लांट लगाने के इच्छुक हैं वह सौर ऊर्जा विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]