लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला में सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 330 पदों हेतु इस दिन होंगे साक्षात्कार…..

PARUL | 5 दिसंबर 2023 at 10:56 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/कांगड़ा

जिला कांगड़ा में एक निजी सिक्योरिटी कंपनी की ओर से सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के लिए महिला व पुरुष श्रेणी के 330 पद भरे जाने हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ 7 दिसंबर को रोजगार उप कार्यालय जवाली, 8 दिसंबर को उप रोजगार कार्यालय देहरा जबकि 11 दिसंबर को रोजगार उप कार्यालय ज्वालामुखी में सुबह 11 बजे साक्षात्कार के लिए आ सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार का यात्रा और अन्य देय नहीं होगा।

यह जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदकों को साक्षात्कार में भाग लेने से पहले ईईएमआईएस डॉट एचपी डॉट एनआईसी डॉट आईएन पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए वेबसाइट पर अपनी ई-मेल से लॉगइन करने के बाद अपने डैशबोर्ड में दिख रही सिक्योरिटी कंपनी की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

ऑनलाइन आवेदन के बाद ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास या उससे अधिक और आयु सीमा 20 से 36 वर्ष रखी गई है। चयनित उम्मीदवारों को कंपनी की ओर से 12,000 से 22,000 रुपये प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]