लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला में नशे के खिलाफ छेड़े अभियान में पुलिस के हाथ लगी एक और सफलता, तीन धरे

PRIYANKA THAKUR | Jan 30, 2022 at 6:18 pm

HNN / शिमला

शिमला पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं। इस अभियान में पुलिस को लगातार सफलता हाथ लग रही है। वहीं पुलिस के हाथ एक बार फिर नशे की खेप लगी है। बता दें कि पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में तीन युवकों से 36.7 ग्राम चिट्टा पकड़ा है।

पहला मामला लाल पानी का है जहां पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान एक युवक से 25.6 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपी की पहचान रोहित तोमर निवासी रेणुका के रूप में हुई है। दूसरा मामला रामपुर का है जहां पुलिस ने पूर्ण लाल निवासी कुल्लू के कब्जे से 7.61 ग्राम चिट्टा बरामद किया। तीसरा मामला खोली घाट स्थित निजी स्कूल के पास का है जहां पुलिस ने सचिन श्याम निवासी ननखड़ी के कब्जे से 3.49 ग्राम चिट्टा बरामद किया।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। उधर, एसपी डा. मोनिका भुटूंगरू ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी चिट्टा कहां से खरीद कर लाए थे और किसे बेचने वाले थे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841