HNN/ किन्नौर
22 के.वी पुराने व नए किन्नौर फीडर में मरम्मत कार्य के चलते 2 दिन कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल टापरी के द्वारा दी गई है।
उन्होंने बताया कि 3 व 4 दिसंबर , 2023 को ब्रेलंगी, कश्मीर, चुगलिंग, रोघी, शारबो, शुदारंग, युवारंगी, सब-मुहल्ला, कोठी, क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ, वांगतू, पानवी, जानी, रामनी, चगांव, टापरी, पूनंग, उरनी, मीरू, यूला, चोलिंग, किल्बा, रूनंग, सापनी, बटूरी व नए सांगला फीडर के ब्रुआ उपकेंद्र तथा रिकांगपिओ के पुराने तथा नए फीडर के तहत रली, बारंग, शोंगटोंग, पोवारी, पूर्वनी, कल्पा, पांगी, पानंग व आस-पास के क्षेत्रों में प्रातः 09 बजे से सायं 05 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सहायक अभियंता ने बताया कि यदि खराब मौसम के कारण कार्य पूर्ण नहीं होता है तो अगले दिन भी बिजली बंद रहेगी। उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group