लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चूड़ेश्वर सेवा समिति इकाई कफोटा की बैठक, आगामी वर्ष के लिए सेवा कार्यों की…

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Jan 31, 2022

HNN / शिलाई

चूड़ेश्वर सेवा समिति इकाई कफोटा की विशेष बैठक सनातन धर्म आश्रम कफोटा में समिति के अध्यक्ष अत्तर सिंह पुंडीर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में वर्ष 2022 के लिए समिति की सदस्यता हेतु सभी साथियों से आग्रह किया गया कि जिन सदस्यों ने वर्ष 2022 के लिए अपनी सदस्यता नहीं ली है वे शीघ्र ही ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से अपनी सदस्यता ले लें। इस अवसर पर केंद्रीय चूड़ेश्वर सेवा समिति की ओर से सलाहकार सोभा राम ठुंडू और बौद्धिक एवं साहित्यिक उप समिति की ओर से विजय कंवर भी बैठक में उपस्थित रहे।

विगत कार्यों की समीक्षा करने बाद आगामी वर्ष के लिए किए जाने वाले सेवा कार्यों की योजना पर भी विचार किया गया। इस बैठक में 23 पंचायतों की जनता की सुविधा हेतु हाल ही में कफोटा एसडीएम कार्यालय की अधिसूचना के तुरंत बाद एसडीएम शिलाई को एसडीएम कफोटा का अतिरिक्त प्रभार सौंपने के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, मुख्य सचिव रामसुभग सिंह, नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष और शिलाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बलदेव सिंह तोमर तथा वर्तमान विधायक हर्ष वर्धन चौहान के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया।

जिसे एसडीएम कफोटा के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय को भिजवा दिया जाएगा। साथ ही क्षेत्र की समस्त जनता के प्रति भी शुभकामना प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में सावन मास के दौरान आशुतोष महादेव मंदिर परिसर कफोटा में भागवत कथा एवं रुद्र महायज्ञ आयोजन हेतु सहयोग स्वरूप 21000 रुपए समिति की और से जारी करने के प्रस्ताव को भी पारित किया गया। साथ ही क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा द्वारा आयोजित गांधी जयंती खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता हेतु 5100 रुपए की सहयोग राशि तथा कफोटा में पुलिस सहायता कक्ष के संचालन के लिए व्यापार मंडल कफोटा के साथ यथासंभव सहयोग करने का भी निर्णय लिया गया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841