चीफ ऑफ डिफेंस बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश

सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शामिल 14 में से 13 लोगों की मौत

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत का बुधवार को हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। मामला तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर का है। जहां बुधवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिस समय यह हादसा हुआ उस दौरान हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनके परिवार सहित स्टाफ के कुल 14 लोग सवार थे, जिसमें 13 लोगों लोगों की मौत हो गई है।

ये सभी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे कि कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। वही , डीएनए जांच से शवों की पहचान की जाएगी। वहीं, नीलगिरिस के कलेक्टर का कहना है कि हादसे में बचने वाला सख्श एक पुरूष है।

उधर, बिपिन रावत का हिमाचल प्रदेश के शिमला से गहरा नाता रहा है। 13 मई 2019 को वे शिमला आए थे। बिपिन रावत ने शिमला के सेंट एडवर्ड स्कूल का दौरा कर स्कूल में बिताए लम्हों को याद किया था। इसी स्कूल से उन्होंने कुछ साल पढ़ाई भी की है।


Posted

in

by

Tags: