पोस्टर मेंकिग और भाषण प्रतियोगिता में ईकों क्लब के बच्चों ने बढ़चढ़ कर लिया भाग
HNN/ शिमला
राजधानी शिमला के राजकीय माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग में आज बुधवार को विश्व जल दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पाठशाला के ईको क्लब द्वारा किया गया। विश्व जल दिवस पर सरकार द्वारा इस वर्ष त्वरित परिवर्तन अर्थात जल का सतत प्रबंधन थीमरखा गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस मौके पर पोस्टर मेंकिग और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें ईकों क्लब के बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। पोस्टर मेकिंग में आरती सानिया रिजूल आरुषि सुहानी प्रियांशु सिमरन और वंशिका और भाषण प्रतियोगिता में अभिनव, सानिया, अनिरुद्ध, शिवांश और आदित्य ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने की। उन्होंने बच्चों को जल के महत्व बारे जानकारी देते हुए बताया कि जल के बिना मनुष्य का पृथ्वी पर जीना मुश्किल है और मनुष्य शरीर में भी 75 प्रतिशत जल ही है।
जल का सही रूप में उपयोग किया जाना चाहिए तथा अनावश्यक जल को बर्बाद नहीं करना चाहिए । ईको क्लब की प्रभारी अख्तर जहान ने बच्चों को जल के महत्व और इसके संरक्षण के लिए जागरूक किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group