लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चिंतपूर्णी मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, 20 हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीश

Published BySAPNA THAKUR Date Aug 9, 2021

HNN/ ऊना

देश के 51 शक्ति पीठों में से एक हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में स्थित चिंतपूर्णी मंदिर में इन दिनों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। बाहरी राज्यों पंजाब हरियाणा और दिल्ली से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां के चरणों में शीश नवाने पहुंच रहे हैं।

रविवार की बात की जाए तो तकरीबन 20 हजार के लगभग श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में शीश नवाया। वीकेंड पर चिंतपूर्णी मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े इस दौरान श्रद्धालुओं ने परिवार सहित मां के दर पर पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया।

श्रद्धालु लंबी-लंबी कतारों में लगकर अपनी बारी के आने का इंतजार करते रहे और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मंदिर में माथा टेका। वही श्रद्धालुओं की आमद में बढ़ोतरी को देखते हुए यहां पुलिस प्रशासन भी मोर्चा संभालते हुए नजर आया। श्रद्धालुओं को कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करवाया गया।

Join Whatsapp Group +91 6230473841