HNN/ ऊना
ऊना जिला के विश्व विख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी मंदिर में इन दिनों श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है। ठंड के बावजूद श्रद्धालु मां के दरबार में हाजिरी भरने पहुंच रहे हैं। खास तौर पर वीकेंड के चलते मां के दरबार पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। बीते 3 दिनों की बात करें तो इस दौरान हजारों की तादाद में श्रद्धालु मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने यहां पहुंचकर लाखों रूपए का चढ़ावा भी मां के चरणों में अर्पित किया है।
मंदिर अधिकारी बलबंत सिंह ने बताया कि पिछले 3 दिनों में 70 हजार श्रद्धालु यहाँ पहुंचे थे। इस दौरान मन्दिर न्यास को 37 लाख 40 हजार 455 रुपए का नकद चढ़ावा भी प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा का सामना ना करना पड़े इसके लिए यहां व्यापक प्रबंध किए गए हैं। शनिवार और रविवार को श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भीड़ के दृष्टिगत यहां चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात रहते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





