HNN/ शिमला
राजधानी शिमला की 103 टनल के पास आज सुबह अचानक पर्यटकों की कार में आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कार को जलाकर पूरी तरह से नष्ट कर दिया। हालांकि, गनीमत यह रही कि पर्यटक समय रहते गाड़ी से बाहर निकल आए जिसके चलते उनकी जान बच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में 5 पर्यटक सवार थे जो कि राजधानी शिमला में घूमने आए हुए थे। इसी दौरान अचानक ही 103 टनल के पास कार (UP 81 CM 6052) के इंजन से धुआं उठता देख पर्यटकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान सभी पर्यटक बाहर निकल आए और देखते ही देखते गाड़ी में आग लग गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसके बाद पर्यटकों ने इसकी जानकारी तुरंत अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया परंतु तब तक सारी कार जलकर नष्ट हो चुकी थी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group