लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

घर में घुसकर प्रवासी लोगों ने महिला की करी पिटाई , जांच में जुटी पुलिस

PRIYANKA THAKUR | Jan 30, 2022 at 2:31 pm

HNN / मंडी

जिला मंडी के रामनगर में एक महिला के साथ कुछ प्रवासी लोगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। वहीं घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, उन्होंने मौके पर जाकर सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को पड़ोसी इकबाल ने बताया कि महिला के परिवार में से एक व्यक्ति ने मकान का एक भाग किसी गुजराती लोगों को बेच दिया है। जिसके बाद से महिला को कुछ प्रवासी लोग लगातार परेशान कर रहे हैं।

महिला के साथ हुई मारपीट की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। महिला के साथ हुई मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वहीं घटना के बाद जब पुलिस को इसकी शिकायत मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर महिला के बयान दर्ज किए और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841