HNN / किन्नौर
जिला किन्नौर के सांगला में चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर नकदी सहित कीमती सामान पर हाथ साफ किया है। वहीं, पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में 59 वर्षीय माया देवी ने बताया कि वह जिस समय यह वारदात हुई उस वक्त वह अपने कमरे में सो रही थी।
लेकिन शातिरों ने इतनी सफाई से चोरी की वारदात को अंजाम दिया कि उसे भनक तक नहीं लगी। जब वह सुबह उठी तो उसने देखा कि उसके साथ लगते 2 कमरों के दरवाजे खुले हुए थे और सामान भी बिखरा हुआ था। उसने बताया कि घर से 90,000 रुपए की कीमत का मंगलसूत्र, प्राशल माला और 30,000 की नकदी चोरी हुई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस को जैसे ही चोरी की इस वारदात की सूचना मिली वह तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी किन्नौर विवेक चहल ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group