लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

गुल्लरवाला में देह व्यापार का भंडाफोड़ , 11 महिलाएं रेस्क्यू , 7 आरोपी गिरफ्तार

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / बद्दी

पुलिस ने किराए के मकान में मारा छापा
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के गुल्लरवाला में शनिवार देर शाम पुलिस ने छापेमारी कर एक बड़े देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक किराए के मकान में 11 महिलाओं को रेस्क्यू किया और 7 आरोपियों, जिनमें एक महिला भी शामिल है, के खिलाफ अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

सटीक सूचना पर बनाई गई रणनीति
पुलिस को सूचना मिली थी कि गुल्लरवाला की एक इमारत में अवैध रूप से देह व्यापार चल रहा है। इस पर एसपी बद्दी विनोद धीमान के निर्देशानुसार एसएचओ बद्दी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने शनिवार देर शाम निर्धारित स्थान पर छापा मारा और अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

महिलाओं को किया रेस्क्यू, आरोपियों पर केस दर्ज
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 11 महिलाओं को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। रेस्क्यू की गई महिलाओं के बयान दर्ज करने के बाद उन्हें परिजनों के हवाले किया जाएगा।

आरोपियों से मिली नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेज
एसपी विनोद धीमान ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने नकदी, दस्तावेज और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। उन्होंने कहा कि बद्दी और आसपास के इलाकों में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इस कार्रवाई के बाद बीबीएन क्षेत्र में अवैध धंधे में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें