गर्मी की दस्तक के साथ ही वन माफिया हुए सक्रिय, स्लीपर की तस्करी करते…

HNN / कुल्लू

जिला कुल्लू में वन माफिया अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। गर्मियों में जहां लोग हरे भरे पेड़ों की हवा लेने के लिए गांव का रुख करते हैं तो वहीं वन माफिया इन हरे भरे पेड़ों को काटने में लगा हुआ है। ऐसे में वन विभाग भी इन माफियाओं पर शिकंजा कसने में जुटा हुआ है।

बता दे कि वन विभाग की टीम ने इन माफिया पर शिकंजा कसते हुए स्लीपर की तस्करी करते एक तस्कर को रंगे हाथों पकड़ा। इस दौरान टीम ने टैंपो से 16 देवदार के स्लीपर भी बरामद किए। जानकारी के मुताबिक वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि जरी रेंज के तहत आने वाले जंगलों में अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी हो रही है। इसके बाद आरओ जरी मोहर सिंह की अगुवाई में टीम ने चील मोड़ में नाका लगाया।

नाके के दौरान वन विभाग की टीम को देखकर चालक वाहन को तेजी से भगाने लगा। टीम ने पीछा कर वाहन को चील मोड़ में पकड़ लिया। उधर, मामले को लेकर वन विभाग के डीएफओ ऐश्वर्य राज ने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार जंगलों में गश्त कर रही है।


Posted

in

,

by

Tags: