HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश के तमाम पर्यटन स्थलों में बीते रोज क्रिसमस के मौके पर हजारों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंचे। इस दौरान प्रदेश के तमाम पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार रहे। सुबह से शाम तक हिमाचल प्रदेश के तमाम पर्यटन स्थलों में सैलानियों की रौनक लगी रही। हालांकि अधिकतर सैलानी बर्फबारी की चाह में हिमाचल पहुंचे थे परंतु पर्यटकों को मायूसी ही हाथ लगी।
वहीँ, लाहौल की बर्फीली वादियों में पर्यटकों को बर्फ के दीदार हुए। यहाँ पर्यटकों ने बर्फ के बीच जमकर अठखेलियां भी की। जिला लाहौल-स्पिति में क्रिसमस व नव वर्ष के चलते दिन-प्रतिदिन जिला लाहौल-स्पिति में सैलानियों की आवाजाही की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसी क्रम में 25 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से 26 दिसंबर को प्रातः 8 बजे तक 24 घण्टों में अटल सुरंग रोहतांग से जिला लाहौल-स्पिति में कुल 19383 वाहनों का आवागमन हुआ। इन वाहनों में प्रदेश के अन्दर व बाहर के पर्यटकों की काफी संख्या में आवाजाही रही।
शिमला, मनाली, कसौल, धर्मशाला, डलहौजी व अटल टनल में पर्यटकों भी भरमार लगी रही। सोमवार को भी पर्यटन स्थलों में सुबह से ही सैलानी चहलकदमी करते नजर आये। वही क्रिसमस के मौके पर भी प्रदेश में सैलानियों का सैलाब उमड़ने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश के होटल न्यू ईयर तक पूरी तरह से पैक हो चुके हैं जिससे पर्यटन कारोबार को भी संजीवनी मिलेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group