देश में लगातार चार दिनों की राहत के बाद आज फिर अचानक कोरोना के मामलों में भारी उछाल देखा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 2,82,970 नए मामले सामने आए हैं जो कि मंगलवार की तुलना में 45 हजार अधिक है। वहीं 441 लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं।
सबसे अधिक चिंता करने वाली बात यह है कि देश में अब भी 18,31,000 लोग संक्रमित हैं। हालांकि इस दौरान 1, 88,157 लोग स्वस्थ भी हुए है। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 15.13 प्रतिशत हो गई है। देश में लोगों के स्वस्थ होने की दर 95 फीसदी से अधिक है।
उधर, कोरोना के नए वेंरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 8,961 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन केस में लगभग एक फीसदी की वृद्धि हुई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





