देश की मशहूर गायिका लता मंगेशकर इस वक्त अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रही हैं। हाल ही में आई हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक अब स्वर कोकिला लता मंगेशकर की हालत में थोड़ा सुधार आया है , लेकिन उन्हें कोरोना के साथ निमोनिया भी हुआ है, जिसके कारण उनकी उम्र का ध्यान रखते हुए उन्हें अस्पताल में अभी कुछ दिन और रखा जाएगा।
डॉक्टर्स की मानें तो अभी लता मंगेशकर को 7-8 दिन तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। गौरतलब है कि घर में एक नौकर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से लता मंगेशकर का भी कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसके चलते उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। बता दें कि उन्हें साल 1989 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार और साल 2001 में भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से भी सम्मानित किया जा चुका है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





