कैबिनेट बैठक आज, नई आबकारी नीति के साथ इन फैसलों पर भी आज लग सकती है मुहर

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की आज अहम बैठक होने जा रही है। बैठक आज दोपहर बाद तीन बजे शुरू होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने जा रही यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। क्योकि आज नई आबकारी नीति को स्वीकृति मिलेगी। नया वित्त वर्ष शुरू होने से पहले हर वर्ष राज्य की नई आबकारी नीति पर चर्चा कर मंजूरी प्रदान की जाती है।

बैठक में ठेकों के नवीनीकरण का फैसला होने की संभावना है। अवैध शराब की पकड़ के लिए मोबाइल एप से बोतलों के ट्रैक एंड ट्रेस करने का फैसला भी होगा। वही , बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से बजट में की गई नई घोषणाओं को क्रियान्वित करने पर चर्चा होगी और अधिकारियों को दिशा निर्देश मिलेंगे। नए संस्थान खोलने एवं स्तरोन्नत करने के अलावा विभिन्न विभागों के प्रस्तावों को भी स्वीकृति मिल सकती है।


Posted

in

, ,

by

Tags: