लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

केंद्र सरकार की कथनी और करनी में अंतर- जीआर मुसाफिर

PRIYANKA THAKUR | Feb 2, 2022 at 6:39 pm

केंद्रीय बजट सिर्फ निराशाजनक और आकंड़ो का मायाजाल

HNN / सराहां

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जीआर मुसाफिर ने बजट को निराशाजनक और आकंड़ो का मायाजाल बताया। उन्होंने प्रेस को दिए अपने बयान में कहा कि बजट में ना किसानों ओर बागवानों के लिये कोई प्रावधान किया, वही बेरोजगारी और महंगाई के लिए भी कोई योजना नही बनाई गई। इससे यह साफ जाहिर होता है कि केंद्र सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है।

उन्होंने कहा कि न किसानों की आय दोगुना हुई न मध्यम वर्ग को टेक्स में कोई छूट मिली। उन्होंने कहा कि  न महंगाई से राहत मिली न मनरेगा के बजट में बढ़ोतरी हुई।  नई नौकरियों के सृजन ओर रोजगार गारंटी का बजट में कोई उल्लेख नही है। पिछले वर्ष के बजट की जो घोषणाएं थी, वो भी पूरी नही हुई हैं। सिर्फ आंकड़ों के जाल का तानाबाना बुना गया है।

जिसमें अच्छे दिनों के लिय अभी और 25 साल इंतजार करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में डबल इंजन की सरकार भी प्रदेश के लिये विशेष आर्थिक पैकेज लाने में असफल रही है। एक ओर जहां प्रदेश के 3 सासंद जिनमे एक केंद्रीय मंत्री भी है वह अपने प्रदेश के लिये कोई भी बड़ी योजना नही बना सके।

 जबकि उन्होंने चुनावों के समय प्रदेश में 69 नेशनल हाइवे,सभी उद्योगिक क्षेत्रों को रेल लाईन से जोड़ने का वादा और प्रदेश के जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय घोषित करने का वादा किया था परन्तु इस बार के बजट में इसके लिय कोई प्रावधान नही हुआ।  इससे यह साफ जाहिर होता है कि उन्होंने प्रदेश की जनता से झूठ बोला है, जिसका हिसाब उन्हें आने वाले समय मे देना पड़ेगा।  बजट केवल मात्र आंकड़ो का मायाजाल है। 

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841