लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कार के खाई में गिरने से पति-पत्नी की मौत, एक घायल

SAPNA THAKUR | Jul 1, 2022 at 5:54 pm

HNN/ चंबा

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला जिला चंबा का है जहां चंबा-पांगी मार्ग पर रानीकोट में एक कार हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में पति-पत्नी की मृत्यु हुई है जबकि एक अन्य घायल बताया जा रहा है जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज चंबा में जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सवार तीनों लोग पांगी से तीसा आ रहे थे। इसी दौरान जब वह रानीकोट के पास पहुंचे तो धुंध होने के कारण चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया गया।

इसके बाद हादसे में घायल एक व्यक्ति ने सिविल अस्पताल तीसा और उसकी पत्नी ने मेडिकल कॉलेज चंबा में दम तोड़ दिया। वहीं एक अन्य घायल का मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार चल रहा है। डीएसपी सलूणी मयंक चौधरी ने हादसे की पुष्टि की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841