HNN/ मंडी
जिला मंडी के जोगिंद्रनगर में बिजली के खंभे पर चढ़कर मरम्मत कार्य कर रहे विद्युत कर्मी को करंट का जोरदार झटका लग गया, जिस कारण वह नीचे गिर गया और गंभीर घायल हो गया। बेहोशी की हालत में उसे सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर पहुंचाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे टांडा मेडिकल अस्पताल रेफर किया, लेकिन उसे पालमपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहाँ बीते रोज़ कर्मी की मृत्यु हो गई।
मामला 28 जून का है। 42 वर्षीय देवी चंद निवासी घमरेहड़, जोगेंद्रनगर शहर के पेट्रोल पंप के नजदीक बिजली के खंभे पर चढ़ा हुआ था और मरम्मत कार्य में जुटा था। इसी दौरान अचानक उसे करंट लगा और वह नीचे सड़क पर गिर गया। जिसके बाद उसे मौके पर मौजूद कर्मचारियों और स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया परंतु बीते रोज व्यक्ति की मृत्यु हो गई।