लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एचआरटीसी बस में सवार दो युवकों से पुलिस ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप

SAPNA THAKUR |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
2 जनवरी, 2022 at 9:57 am

HNN/ मंडी

मंडी पुलिस की एसआईयू टीम ने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर एचआरटीसी बस में सवार दो युवकों से नशे की एक बड़ी खेप बरामद की है। आरोपियों की शिनाख्त परमजीत शर्मा (23) पुत्र तिलकराज निवासी धुसाड़ा तहसील अंब जिला ऊना और हिमांशु पुत्र रोशनलाल निवासी संगाहन डाकघर जुगाहण तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के तौर पर हुई है।

बता दें कि पुलिस ने सलापड़ में नाकाबंदी के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान बिलासपुर से मंडी आ रही दिल्ली-मनाली रूट की एक एचआरटीसी बस (HP31B-5121) को जाँच के लिए रुकवाया गया। पुलिस जब बस में चढ़ी तो उसमें मौजूद दो युवक टीम को सामने पाकर घबरा गए। पुलिस को जब दोनों युवकों पर संदेह हुआ तो शक के आधार पर उनके पास मौजूद बैग की तलाशी ली गई।

इस दौरान बैग के अंदर से 94 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841