लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

उत्तराखंड के चुनाव-प्रचार में जाने के दौरान पांवटा साहिब रुकेंगे जयराम

PRIYANKA THAKUR | 31 जनवरी 2022 at 4:53 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सिरमौर के अधिकारियों के साथ कुछ विषयों को लेकर करेंगे बैठक

HNN / नाहन

देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए हिमाचल भाजपा को उत्तराखंड तथा पंजाब की जिम्मेवारी केंद्रीय हाई कमान द्वारा दी गई है। इसी के तहत हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री मंगलवार को उत्तराखंड में हिमाचल की सीमा के साथ लगते 3 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार प्रसार करेंगे। जिसके लिए मुख्यमंत्री 4:00 बजे शाम को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। उसके बाद 4:30 वह जिला सिरमौर के अधिकारियों के साथ कई विषयों को लेकर बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जिसमें मुख्य रुप से पांवटा साहिब से शिलाई निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 707 में चल रहे कार्य की समीक्षा तथा लोगों की जो शिकायत इस निर्माण कार्य के तहत मिल रही थी, उनका समाधान इस बैठक में किया जाएगा। इसके साथ ही धोलाकुआं में 400 करोड़ से प्रथम चरण में आईआईएम केंपस के निर्माण संबंधी विषय पर बैठक होगी। हाल ही में एफसीआई द्वारा धान की खरीद की गई थी, इसके बाद अब अप्रैल में गेहूं की फसल भी तैयार होने को है। जिसके लिए गेहूं खरीद केंद्र तथा वहां पर उचित व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाने हैं।

इसके साथ ही जिला सिरमौर में नई राहे नई मंजिल के तहत नए पर्यटक केंद्र विकसित करने पर जिला के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा होगी। रात्रि ठहराव पांवटा साहिब विश्राम गृह में होगा। उसके बाद मंगलवार प्रातः मुख्यमंत्री उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे। जहां पर वह दिन भर भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे तथा मंगलवार शाम को 3:00 बजे पांवटा साहिब पहुंचेंगे तथा वहां से 3:20 पर तारूवाला मैदान में चौपर से शिमला के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री एवं पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी भी साथ होंगे तथा वह उत्तराखंड चुनाव में भी मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार प्रसार करेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]