लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

आतंकवाद के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान को करारा जवाब : डॉ. बिंदल

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नाहन

प्रधानमंत्री मोदी के सशक्त नेतृत्व में आतंकवाद पर बड़ी कार्रवाई, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से 9 आतंकी शिविर ध्वस्त

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओजेके) में 9 आतंकी शिविरों को नेस्तनाबूद कर दिया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

डॉ. बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि आतंकवाद पर बड़ा हमला होगा और आज उन्होंने अपना वादा निभाया है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की निर्मम हत्या के बाद भारतीय सेना ने 15 दिन के भीतर जवाबी कार्रवाई की।

‘ऑपरेशन सिंदूर’: वीरांगनाओं को समर्पित
डॉ. बिंदल ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ उन महिलाओं को समर्पित है, जिन्होंने आतंकी हमले में अपने पतियों को खोया है। आतंकियों ने पहलगाम की बायसरन घाटी में धर्म पूछकर पुरुषों को निशाना बनाया था। इस हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी शिविरों पर सटीक हमले किए।

भारत का कड़ा संदेश: आतंकवाद को नहीं बख्शा जाएगा
डॉ. बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया है कि अगर वह भारतीय जमीन पर आतंक फैलाने का प्रयास करेगा, तो उसे करारा जवाब मिलेगा। भारत ने सिंधु जल संधि के निलंबन और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने जैसे कड़े कदम उठाए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]