HNN/सोलन
हिमाचल प्रदेश के अर्की तहसील के सावग गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। सुनीता देवी नामक महिला अपने पति दीनानाथ के साथ घास काटने जंगल की ओर गई थी, लेकिन वहां फिसलने के कारण वह ढलान से नीचे पुरानी सड़क तक गिर गईं और उनकी मौत हो गई।
दीनानाथ ने बताया कि उनकी पत्नी उनसे पहले ही घासनी में पहुंच गई थीं और घास काटने लगी थीं। जब वह वहां पहुंचे तो देखा कि सुनीता अचेत पड़ी थीं। उन्होंने तुरंत अपने भाई और गांव के अन्य लोगों को फोन कर बुलाया और सुनीता को 108 एम्बुलेंस की सहायता से अर्की अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने सुनीता को मृत घोषित कर दिया।
अर्की थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। अर्की अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। यह हादसा परिवार के लिए एक बड़ा सदमा है।