अब देश में बच्चो को भी वैक्सीन लगाई जाएगी। इस बात का खुलासा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर मोदी ने शनिवार को देश को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 15 से 18 साल की आयु के बच्चों को अब वैक्सीन लगाई जायेगी।
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को 15 से 18 साल तक के बच्चों को देने की अनुमति दे दी है। 3 जनवरी 2022 से बच्चों को वैक्सीन देने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने इस साल 16 जनवरी से अपने नागरिकों को वैक्सीन देना शुरू कर दिया था। यह देश के सभी नागरिकों का सामूहिक प्रयास है कि आज भारत 141 करोड़ वैक्सीन डोज को पार कर चुका है। आज भारत के लिए वयस्क जनसंख्या में 61 फीसदी की दोनों डोज लग चुकी हैं।