Featured News

HNN/ कुल्लू

कुल्लू जिला में पर्यटन विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए आगामी आदेशों तक ब्यास नदी में रिवर राफ्टिंग पर रोक लगा दी है। इसका मुख्य कारण ब्यास का जलस्तर बढ़ना बताया जा रहा है। विभाग के अनुसार ब्यास नदी का जलस्तर बहुत बढ़ गया है और ऐसे में यदि रिवर राफ्टिंग की अनुमति दी जाती है तो लोगों की जान को खतरा हो सकता है।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनैना शर्मा ने बताया कि इस सम्बन्ध में रिवर राफ्टिंग कराने वाले सभी संघों को सुचना जारी कर दी गई है। यदि कोई आदेशों की अवहेलना करता पाया गया तो सम्बन्धित विभाग की ओर से उस पर कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि नदी में जलस्तर सामान्य होने के बाद ही दोबारा गतिविधियों की अनुमति दी जा सकेगी।

Share On Whatsapp