लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अब डॉ. रोहित संभालेंगे बीएमओ संगड़ाह का अतिरिक्त कार्यभार

Published BySAPNA THAKUR Date Feb 16, 2022

HNN/ संगड़ाह

खंड स्वास्थ्य अधिकारी संगड़ाह का अतिरिक्त कार्यभार अब पीएससी चोकर के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रोहित सरैना संभालेंगे। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले डेढ़ साल से संगड़ाह मे बीएमओ का पद खाली है और अब तक एमओ हरिपुरधार कृष्णा भटनागर को कार्यभार सौंपा गया था। डॉ. कृष्णा का नीट पीजी के लिए चयनित हुए हैं तथा उनका 25वां ऑल इंडिया रैंक बताया गया।‌

गौरतलब है कि, उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह सीएचसी में जहां 4 में से केवल एक ही डॉक्टर मौजूद है, वहीं 4 साल से एक्सरे तथा एक साल से 108 एंबुलेंस सेवा बंद है। इतना ही नही स्वास्थय खंड संगड़ाह मे हेल्थ वर्कर के 52 मे से 45 पद खाली पड़े हैं और 19 स्वास्थय उपकेन्द्रो में एक भी कर्मचारी न होने से ताले लगे हैं।

बीएमओ डॉ संदीप शर्मा के तबादले व स्वास्थय सेवाओं की बदहाली के बाद यहां प्रतिदिन ओपीडी व दाखिल मरीजों की संख्या एक तिहाई रह गई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841