HNN/ धर्मशाला
केंद्रीय सूचना, प्रसारण और खेल एवं युवा मामले मंत्री अनुराग ठाकुर 14 मई को क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 100 दिन शुरू योगा कार्यक्रम के अंतर्गत योग शिविर में भाग लेंगे। यह जानकारी उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त गंर्धवा राठौर ने दी।
उन्होंने बताया कि पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व 100 दिन उल्टी गिनती योगा कार्यक्रम का शुभारंभ होना है जिसके अंतर्गत 14 मई शाम 5 से 6 बजे तक अनुराग ठाकुर इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान वह उपस्थित युवाओं को संबोधित भी करेंगे।
उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 100 दिनों की उल्टी गिनती एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। योग के माध्यम से ‘स्वास्थ्य और भलाई के लिए जन आंदोलन’ शुरू होगा। ऐसे समय में देश और दुनिया महामारी के प्रतिकूल प्रभावों से उबरने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।