पॉल्यूशन बोर्ड ने 4 बार दिया नोटिस और अब 7 लाख का लगाया जुर्माना भी
HNN / नाहन
लगातार प्रदूषण फैला रहे देश के नामी स्टील उद्योग अंबा शक्ति सरिया का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। बिजली का कनेक्शन पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की संस्तुति पर विद्युत विभाग के द्वारा काटा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के द्वारा इस सरिया उद्योग को चार बार नोटिस भी जारी किया गया था। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के द्वारा उद्योग में पॉल्यूशन से संबंधित कमियों को दूर करने के लिए बार-बार कहा गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उद्योग के द्वारा पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए उद्योग को चालू रखा। हैरानी तो इस बात की है कि बोर्ड के द्वारा चार बार नोटिस दिया गया। जिसके बाद पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के द्वारा बिजली बोर्ड के कार्यालय को पत्र लिख बिजली काटने के लिए कहा गया।
हालांकि यह बिजली कनेक्शन 7 दिन पहले काट दिया गया था। मगर इसकी कानो कान किसी को खबर तक नहीं लगने दी गई। यह स्टील प्लांट पिछले 7 दिनों से पूरी तरह ठप पड़ा है। यही नहीं पर्यावरण के नियमों की अवहेलना करने की एवज में उद्योग को 7.50 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।
यहां यह भी बताना जरूरी है कि इस इस्पात उद्योग से निकलने वाले प्रदूषण के चलते आसपास के लोग भी काफी परेशान थे। जानकारी तो यह भी है कि एक एनजीओ इस उद्योग के मामले को लेकर एनजीटी में जाने की भी तैयारी कर रही है।
बरहाल यह पहला अवसर होगा कि पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के द्वारा काला अंब में प्रदूषण फैलाने वाले किसी उद्योग पर बड़ी कार्रवाई की गई हो। यह उद्योग त्रिलोकपुर रोड के साथ औद्योगिक क्षेत्र में लगाया गया है।
उधर खबर की पुष्टि करते हुए काला अंब विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता वीरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संस्कृति पर नियमों की अवहेलना करने के एवज में इस उद्योग का कनेक्शन काटा गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group