HNN / शिमला
हिमाचल की बेटियां हर वर्ग में अपना बेहतर प्रदर्शन कर न केवल अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रही है बल्कि अपने राज्य का भी नाम रोशन कर रही है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश की हैंडबॉल सब जूनियर महिला टीम ने लखनऊ में अपना बेहतर प्रदर्शन कर हिमाचल को रजत पदक दिलवाया।
जानकारी के अनुसार लखनऊ के केडी बाबू स्टेडियम में 37वीं कनिष्ठ वर्ग की राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने भी भाग लिया था। हिमाचल टीम के मैनेजर चंदन ठाकुर और कोच शिवानी गौतम ने बताया कि हिमाचल जूनियर महिला हैंडबाल टीम का क्वार्टर फाइनल महाराष्ट्र के साथ हुआ। इसमें हिमाचल ने महाराष्ट्र को 19-3 से पराजित किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके बाद सेमीफाइनल में हिमाचल की बेटियों ने राजस्थान को एकतरफा मुकाबले में 20-8 से शिकस्त दी। लेकिन फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने हिमाचल को 32-25 से पराजित किया। वही , खेल मंत्री ने प्रदेश हैंडबाल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी, पदाधिकारियों और सदस्यों टीम व कोच मैनेजर को बधाई दी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group