लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल सरकार ने सात आईएएस अधिकारियों के किए तबादले, आदेश जारी

Ankita | 20 अगस्त 2024 at 5:25 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सात आईएएस अधिकारियों के तबादले किए है। इनमें से एक आईएएस अधिकारी को तैनाती दी गई है। इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर अधिसूचना जारी की गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने पर आईएएस अधिकारी कमलेश कुमार पंत अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन) तैनात किए गए हैं।

पंत वित्तीय आयुक्त (अपील) के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। सचिव भू अभिलेख चंद्र प्रकाश वर्मा को अब राज्यपाल का सचिव नियुक्त किया गया हैं। सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव एम. सुधा देवी सचिव (कार्मिक)के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

आईएएस अधिकारी प्रियंका बसु इंग्टी को सचिव श्रम एवं रोजगार, मुद्रण एवं स्टेशनरी, मत्स्य पालन और युवा सेवाएं एवं खेल तैनात किया गया है। सचिव (शिक्षा, पशुपालन और भाषा, कला और संस्कृति) राकेश कंवर, सचिव (एमपीपी एवं पावर और एनसीईएस) के पद का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे।

राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा को अब सचिव (ग्रामीण विकास और पंचायती राज) लगाया गया है। वह सचिव लोकायुक्त और मानव अधिकार आयोग के पद का अतिरिक्त कार्यभार संभालते रहेंगे। डॉ. अभिषेक जैन को सचिव (डिजिटल प्रौद्योगिकी और प्रशासन और पीडब्ल्यूडी) और सचिव (वित्त, योजना, आर्थिक और सांख्यिकी और 20 सूत्री कार्यक्रम) लगाया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें