HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बेशक मौसम साफ बना हुआ है परंतु सुबह-शाम की ठंड ने लोगों की मुसीबत बढ़ा रखी है। प्रदेश वासी इन दिनों सुबह-शाम की ठंड से बुरी तरह से ठिठुर रहे हैं। खास तौर पर प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में इन दिनों धुंध ने लोगों को चिंता में डाला हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने आगामी दिनों के दौरान भी धुंध छाए रहने का अलर्ट जारी कर दिया है।
इतना ही नहीं विभाग ने वाहन चालकों को भी धुंध के चलते सावधानी से वाहन चलाने की हिदायत दी है। मौसम विभाग केंद्र शिमला द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के तहत, 4 दिनों तक मैदानी और मध्य मैदानी इलाकों में धुंध छाई रहेगी जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान सुबह व शाम को अधिक धुंध छाए रहने की संभावना है।