लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में शीतलहर तेज, रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी

Published ByPARUL Date Nov 18, 2024

Himachalnow/शिमला

हिमाचल प्रदेश में शीतलहर तेज होने लगी है। 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर रविवार को बर्फ के फाहे गिरे। लाहौल-स्पीति और कुल्लू में शुष्क ठंड के चलते तापमान काफी लुढ़क गया है। नदी-नाले और झरने जमने लगे हैं।

मौसम केंद्र शिमला ने मंडी, बिलासपुर समेत प्रदेश के अन्य मैदानी क्षेत्रों में चार दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है। 22 नवंबर से प्रदेश के मध्यवर्ती और ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा और हिमपात का पूर्वानुमान भी जारी किया गया है। अगले चार दिनों में हिमाचल में पारा दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।

मौसम केंद्र के अनुसार 22 और 23 नवंबर को लाहौल-स्पीति जिला, चंबा और कांगड़ा के अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा व बर्फबारी होने की संभावना है। 23 नवंबर को कांगड़ा और कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। कुल्लू और लाहौल में किसान व बागवान बारिश के इंतजार में हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841