HNN/शिमला
मानसून की विदाई के बाद शनिवार रात्रि को प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है, जबकि रविवार को मौसम साफ व शुष्क रहा। धौलाधार की पहाड़ियों पर सीजन का पहला हिमपात हुआ, जबकि ऊना में 22, जोत में 18.2, बिजाही में 15, गोहर में 10, जोगिंद्रनगर में 3, कांगड़ा एयरो में 2.2, पालमपुर में 2, सुंदरनगर में 1 व मंडी में 0.2 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार व मंगलवार को भी समूचे राज्य में मौसम साफ व शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन 9 व 10 अक्तूबर को मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने के आसार हैं। वहीं, 11 व 12 अक्तूबर को फिर से मौसम साफ रहेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जबकि धौलाधार की पहाड़ियों पर बर्फबारी के बाद पारा और गिर गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group