HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश में मानसून के बादल इस सीजन में सामान्य से 18 फीसदी कम बरसे। मानसून 27 जून को प्रदेश में आया था और 30 सितंबर तक प्रदेश में 600 मिलीमीटर बारिश हुई, जो कि सामान्य से 734 मिलीमीटर कम है। जून में प्रदेशभर में सामान्य से 54 फीसदी, जुलाई में 29 फीसदी और अगस्त में 5 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई।
सितंबर के दौरान प्रदेश में 4 फीसदी अधिक बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के कुछ क्षेत्रों से दो से तीन दिन के भीतर मानसून के विदा होने के आसार जताए हैं। प्रदेश से मानसून के विदा होने की सामान्य तारीख 25 सितंबर मानी गई है, लेकिन इस बार करीब आठ से दस दिन देरी से मानसून के विदा होने के पूर्वानुमान है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
धर्मशाला और पालमपुर में छह जुलाई, पालमपुर में एक अगस्त और धौलाकुआं में 26 सितंबर को भारी बारिश हुई। उधर, जून में एक बार, जुलाई में छह बार, अगस्त में सात बार और सितंबर में तीन बार भारी बारिश हुई। मानसून के विदा होने के बाद प्रदेश में मौसम शुष्क होने की उम्मीद है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group