HNN / कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। एक बार फिर हिमाचल में रिश्तो को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है। मामला जिला कुल्लू का है, यहां एक सौतेले पिता ने अपनी बेटी से शर्मनाक हरकत कर डाली। वहीं, पुलिस को जब इस मामले में शिकायत मिली तो उन्होंने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके घर में 2016 में बेटी का जन्म हुआ। उसके एक साल बाद ही उसकी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति के साथ रहने लगी। वह अपनी बेटी को भी साथ ले गई। इसी बीच उनकी एक रिश्तेदार ने उसे फोन पर सूचना दी कि उनकी बेटी के साथ महिला के दूसरे पति ने दुष्कर्म किया है। जिसके चलते व्यक्ति ने पुलिस को इसकी शिकायत दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group